सेना का ट्रक बिजली की तारों से टकराया, घास से लदी गाड़ी को देखते ही देखते लग गई आग

Thursday, Mar 14, 2024-11:56 AM (IST)

पुंछ  : पुंछ में आज बिजली की तारों से टकराने के बाद सेना के ट्रक में आग लग गई। मौके पर आग पर काबू पाने के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। 

जानकारी के अनुसार जम्मू से सेना का घास लेकर पुंछ आया एक ट्रक को मोहल्ला कामसर में बिजली की तारों से टकरा गया। इसके चलते शॉट सर्किट होने से चिंगारियां फूट पड़ी और ट्रक में आग लग गई। वक्त रहते लोगों ने इस आग को देखा और उन्होंने ट्रक को बीच चौराहे पर रोक दिया। इसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों और पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर घास को ट्रक से बाहर निकाला और करीब 2 घंटे के कड़े प्रयास से आग पर काबू पाया। लोगों का कहना है कि यहां पर बिजली की तारें काफी ढीली और नीचे झुकी हुई हैं जिससे अकसर ऐसे हादसे हो जाते हैं। इससे पहले भी करीब 2 से 3 ट्रकों में इसी प्रकार आग लग चुकी है। फिलहाल लोगों ने प्रशासन और संबंधित विभाग से मांग की है कि इस समस्या की ओर ध्यान दिया जाए और बिजली की इन तारों को ऊपर किया जाए ताकि आगे से ऐसे हादसों पर अंकुश लग सके।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News