रिहायशी घर में आग लगने से मची भगदड़, तबाही की भयानक तस्वीरें आई सामने

Saturday, Dec 14, 2024-12:22 PM (IST)

श्रीनगर ( मीर आफताब ) : श्रीनगर में एक रिहायशी घर को आग लगने की खबर सामने आई है जिसमें पूरा आशियाना धू-धूकर जल उठा। आग लगने से परिवार के सभी सदस्यों ने किसी तरह घर से भाग कर अपनी जान बचाई। यह घटना श्रीनगर के लाल बाजार के खान बाग इलाके की है जहां आग का भीषण रूप देखने को मिला है।  इस आग की घटना में एक तीन मंजिला रिहायशी घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। परिवार का कहना है कि उनका लाखों का नुकसान हुआ है, दुख के मारे परिवार के आंसू थम नहीं रहे हैं।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  जम्मू-कश्मीर में ठंड का कहर जारी, अभी और बढ़ेगी ठिठुर, J&K Weather में पढ़ें नई Update

एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आग ने तीसरी मंजिल को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने बताया कि आपातकालीन टीमों और दमकल गाड़ियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया और वे आग पर काबू पाने और इसे पड़ोसी इमारतों में फैलने से रोकने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः  Breaking News: Handwara में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़, सामान बरामद

अधिकारियों ने आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है, हालांकि संपत्ति को बहुत नुकसान हुआ है, लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, उन्होंने कहा।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News