जम्मू में बेखौफ चोरों का आतंक, दिन-दिहाड़े दे रहे वारदातों को अंजाम, डरे सहमे लोग

Monday, Dec 29, 2025-07:30 PM (IST)

जम्मू (रितेश) : जम्मू में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। जम्मू के घौ मन्हांसा में एक सुनियार की दुकान में 4 से 5 चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। साथ ही छन्नी हिम्मत इलाके में एक चोर मिनटों में स्कूटी चोरी कर फरार हो गया। पहली चोरी की घटना घौ मन्हांसा से सामने आई जहां चोरों ने मिलकर एक सुनियार की दुकान को निशाना बनाया। यह चोरी की वारदात देर रात 1 बजे के करीब की बताई जा रही है। चोरों ने दुकान में रखे सोने-चांदी के आभूषणों को चुरा लिया।

PunjabKesari

उक्त दुकान के मालिक ने बताया कि दुकान के ऊपर रहने वाले किराएदारों ने उन्हें देर रात फोन करके बताया कि आपकी दुकान के बाहर 4-5 लड़के खड़े हैं। जिसके बाद जब दुकान मालिक मौके पर पहुंचा तो उनकी दुकान का शटर टूटा हुआ था और दुकान में चोरी हो चुकी थी। वहीं स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों ने बताया कि आज से 4 साल पहले भी इस सुनियार की दुकान में चोरी हुई थी लेकिन उस चोरी की वारदात में शामिल चोरों को पुलिस आज तक नहीं पकड़ पाई। लोगों ने कहा कि पुलिस को सी.सी.टी.वी. कैमरे खंगालने चाहिएं और चोरों को गिरफ्तार कर इस सुनियार को चोरी हुआ सामान वापस दिलाना चाहिए।

PunjabKesari

वहीं छन्नी हिम्मत इलाके में दिन-दिहाड़े एक चोर मिनटों में स्कूटी चोरी कर फरार हो गया। यह घटना सोमवार की सुबह 9:30 बजे के करीब पेश आई। जोकि दुकान के बाहर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई। सी.सी.टी.वी. फुटेज में साफ दिख रहा है कि कम्बल ओड़े और टोपी पहने एक व्यक्ति आता है और स्कूटी के पास पहले तो खड़ा हो जाता है। वहीं कुछ मिनट आगे-पिछे देखने के बाद चोर स्कूटी पर बैठता है और एक नकली चाबी लगाकर स्कूटी चोरी कर फरार हो जाता है। स्कूटी राजिंद्र कुमार की है जोकि नई बस्ती के रहने वाले हैं। जम्मू पुलिस ने इन दोनों वारदातों में जांच शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


News Editor

Kamini

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News