Toll Plaza से गुजरने से पहले पढ़ लें यह खबर, बदल गए Rules

Monday, Feb 24, 2025-01:38 PM (IST)

जम्मू डेस्क : टोल प्लाजा पर इस्तेमाल होने वाले फास्टैग को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। अब युवा अपने भाई व पापा से छिपकर गाड़ी का इस्तेमाल नहीं कर सकते। दरअसल टोल क्रॉस करने के लिए और जाम की स्थिति से बचने कि लिए फास्टैग की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल शुरू किया गया था। फास्टैग से आसानी से टोल प्लाजा पार किया जाता है।

यह भी पढ़ेंः Bahu Fort जाने वालों के लिए खास खबर, DC ने जारी किए ये निर्देश

आपको बता दें कि गाड़ी पर फास्टैग होने पर गाड़ी मालिक को पता चल जाता है कि उनकी गाड़ी कहां-कहां से निकली है। इसी के चलते कई युवा अपनी गाड़ी पर दूसरे का फास्टैग लगा लेते हैं। जी हां, एक ही गाड़ी पर मल्टीपल फास्टैग लग सकते हैं। यानी कि एक ही वाहन पर अलग-अलग बैंक के फास्टैग लिंक कर सकते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। NHAI ने फास्टैग से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव कर दिया है। इन नियमों के तहत अब एक वाहन पर एक ही फास्टैग लगेगा।

यह भी पढ़ेंः Jammu में घटा दर्दनाक हादसा, मौके पर मच गई चीख-पुकार

ऐसा बदलाव इसलिए किया गया है क्योंकि अलग-अलग फास्टैग होने पर गाड़ी मालिक के साथ-साथ टोल प्लाजा पर बैठे ऑपरेटर्स को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। ऐसा इसलिए क्योंकि कई सारे फास्टैग होने पर कंफ्यूजन पैदा हो जाती थी। इसी के चलते NHAI ने फैसला लिया कि एक वाहन पर एक ही फास्टैग होगा। अगर आपके वाहन पर कई सारे फास्टैग हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि टोल प्लाजा पर निकलते समय वही फास्टैग एक्टिव माना जाएगा जो कि हाल ही में इस्तेमाल होगा।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir में 4 दिनों तक लगातार बारिश और बर्फबारी! Weather को लेकर आया नया Update

इसी के साथ ही टोल प्लाजा से निकलते समय अगर गाड़ी पर लगा फास्टैग 60 मिनट से अधिक समय तक इनएक्टिव रहता है और टोल प्लाजा से निकलते समय 10 मिनट लेता है तो उसे अस्वीकार माना जाएगा। सिस्टम में पेमेंट को एरर कोड 176 लिखकर रद्द कर दिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News