प्रसिद्ध पूर्व क्रिकेटर Chris Gayle ने श्रीनगर में मचाई धूम, डांस फ्लोर में तब्दील हुआ स्टेडियम

Tuesday, Oct 28, 2025-12:27 PM (IST)

श्रीनगर (मीर आफताब): "यूनिवर्स बॉस" क्रिस गेल ने चल रहे इंडियन हेवन प्रीमियर लीग (IHPL) में बल्लेबाजी करने के लिए कश्मीर की धरती पर कदम रखते ही बख्शी स्टेडियम में जान डाल दी। जानकारी के अनुसार, हालांकि शुरुआत में दर्शकों की संख्या कम थी और स्टैंड पर केवल कुछ 100 दर्शक ही मौजूद थे, लेकिन जब गेल बल्लेबाजी करने उतरे तो माहौल नाटकीय रूप से बदल गया।

PunjabKesari

कुछ ही मिनटों में दर्शकों की संख्या लगभग 2,000-4,000 तक पहुंच गई और प्रशंसक स्वेटर लहराते, नाचते और गेल का नाम पुकारते हुए उमड़ पड़े। संगीत की धुन तेज होने के साथ, कई लोग सीटों और रेलिंग पर खड़े दिखाई दिए और इस पल को कैद करने के लिए फोन ऊंचा उठाए हुए थे।

PunjabKesari

जैसे ही गेल ने गार्ड लिया, "गेल! गेल!" के नारे हवा में गूंज उठे।  हर छोटे शॉट पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही और जब उन्होंने छक्का मारा तो "यूनिवर्स बॉस" ने अपनी बाहें फैलाकर जयकार कर रही भीड़ का अभिवादन किया और आईएचपीएल को एक पूर्ण उत्सव में बदल दिया।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


News Editor

Kamini

सबसे ज्यादा पढ़े गए