Kashmir में विभाग की बड़ी कार्रवाई, गोदामों में Raid कर सीज किया सामान
Thursday, Apr 10, 2025-03:40 PM (IST)

शोपियां(मीर आफताब): कानून प्रवर्तन विभाग ने शोपियां के इमाम साहिब इलाके में एक सफल अभियान चलाया। इस दौरान विभाग ने कीटनाश्कों के गोदामों में छापेमारी की और कीटनाशक ले जा रहे ट्रकों की चैकिंग की। इसमें बड़ी मात्रा में नकली कीटनाशक जब्त किए गए। इस कार्रवाई के दौरान पेस्टिसाइड एसोसिएशन शोपियां के महासचिव भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ेंः मेहराज मलिक पर हुए हमले के बाद भड़के APP कार्यकर्ता, जोरदार हंगामे के बाद पुलिस ने किया Arrest
जानकारी के अनुसार विभाग ने कीटनाश्कों के गोदामों में छापेमारी की और कीटनाशक ले जा रहे ट्रकों की चैकिंग की। इस दौरान बड़ी मात्रा में नकली कीटनाशक जब्त किए गए। स्थानीय निवासियों ने विभाग के प्रयासों की सराहना की और इसे किसानों के हितों की रक्षा की दिशा में एक प्रभावी कदम बताया। विभाग ने आश्वासन दिया कि नकली कृषि उत्पादों को खत्म करने और कृषक समुदाय की सुरक्षा के लिए भविष्य में भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे।
यह भी पढ़ेंः Gold Price Hike : जम्मू-कश्मीर में महंगा हुआ सोना, एक Click में जानें क्या है Rate
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here