J&K : Indo-Pak सीमा पर मिला हैरतअंगेज विस्फोटक, इलाके में फैली सनसनी
Sunday, Dec 22, 2024-12:35 PM (IST)
सांबा ( अजय ) : जम्मू के सांबा सेक्टर के सीमावर्ती पुलिस चौकी राजपुरा के अंतर्गत स्थित गांव जराई में उस समय सनसनी फैल गई जब एक नाले में स्थानीय लोगों को जहाज के आकार का एक पुराना मोर्टार शेल मिला। बताया जा रहा है कि इस जहाज के चार टायर भी लगे हुए थे। यह शैल देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर मोर्टार शेल की घेराबंदी कर ली और उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर निष्क्रिय कर दिया।
ये भी पढ़ेंः Breaking News: Srinagar में आग ने मचाई तबाही, देख कर दहला सबका दिल
इस बारे में पूर्व सरपंच विनय शर्मा ने बताया कि उनका गांव भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित है और यह मोर्टार शेल एक बेहद अजीब घटना है। उन्होंने कहा कि गोलाबारी बंद हुए कई साल हो चुके हैं, फिर भी इस तरह का शेल इस क्षेत्र में पाया जाना जांच का विषय है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here