बिजली उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर, विभाग ने जारी की चेतावनी

Thursday, Feb 20, 2025-02:56 PM (IST)

हीरानगर(लोकेश): जम्मू-कश्मीर बिजली विभाग ने बकाया राशि की वसूली के लिए अभियान को और तेज कर दिया है। साथ ही विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि जिन उपभोक्ताओं ने अपनी बकाया राशि जमा नहीं कराई वे जल्दी अपना बिजली बिल की सारी बकाया राशि जमा करा दें अन्यथा उनके बिजली कनेक्शन काट दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः Jammu Breaking: घटा दिल दहला देने वाला हादसा, CCTV फुटेज भी आई सामने (VIDEO)

इसी कड़ी में बिजली विभाग हीरानगर की टीमों ने बुधवार को कठुआ के कार्यकारी अभियंता सुरिंदर भगत के दिशा-निर्देश पर सहायक कार्यकारी अभियंता हीरानगर भारत भूषण की देखरेख में सहायक इंजीनियर हीरानगर आलोकित शर्मा के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया। यह अभियान चड़वाल, हीरानगर, दयाला चक, सांझी मोड, चकड़ा और बोबिया क्षेत्र में संचालित किया गया। इस दौरान टीमों ने करीब 2 लाख 90 हजार रुपए की बकाया राशि की वसूली की। वहीं बकाया राशि जमा नहीं कराने पर 70 बिजली कनैक्शन काट दिए गए।

यह भी पढ़ेंः पुलिस ने हिरासत में लिया नॉन-टीचिंग स्टाफ, जानें क्या है वजह

सहायक इंजीनियर हीरानगर आलोकित शर्मा ने बताया कि हीरानगर उपमंडल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में बकाया वसूली के लिए लगातार टीमें सक्रिय हैं। उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं, उन पर करीब 25 लाख रुपये की बकाया राशि है। आलोकित ने बताया कि हीरानगर उपमंडल में बिजली के बिलों का कुल बकाया करीब 5 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir के लोगों के लिए अच्छी खबर, कई नए Projects को मिली मंजूरी

इस अभियान के तहत न सिर्फ आम जनता बल्कि सरकारी कार्यालयों से भी बकाया राशि की वसूली पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे जल्द से जल्द अपनी बकाया राशि जमा कराएं, अन्यथा उनके बिजली कनेक्शन भी काटे जा सकते हैं। उन्होंने बताया है कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और अवैध कनेक्शन लगाने वाले लोगों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान के तहत अवैध कनेक्शन भी काटे गए हैं, जो बिना किसी आधिकारिक अनुमति के बिजली का उपयोग कर रहे थे। इस अभियान में जे.ई राकेश शर्मा, जे.ई अशोक सांगडा, जे.ई शाम लाल, कुलदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News