जम्मू-कश्मीर: विधानसभा चुनाव को लेकर श्रीनगर पहुंचा चुनाव आयोग
Thursday, Aug 08, 2024-12:23 PM (IST)
श्रीनगर(मीर आफताब): भारत का चुनाव आयोग जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए गुरुवार को श्रीनगर पहुंचा। इस दौरान कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी चुनाव आयोग की टीम से मिलने के लिए एस.के.आई.सी.सी. पहुंचे।
यह भी पढ़ें : 3 सालों से नहीं बना यह Main Bridge, सुस्त पड़ा प्रशासन
अधिकारियों ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और दो चुनाव आयुक्तों वाला पूरा आयोग आज सुबह श्रीनगर हवाई अड्डे पर पहुंचा और पुलिस दलों के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न हितधारकों से मिलने के लिए सीधे शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र चला गया। इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और अन्य सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उच्च स्तरीय ई.सी.आई. टीम से मिलने के लिए एस.के.आई.सी.सी. पहुंचे।
यह भी पढ़ें : अंतिम चरण में Amarnath Yatra, इस दिन गुफा के लिए रवाना होगी पवित्र छड़ी मुबारक
नेकां के वरिष्ठ नेता नासिर वानी ने एस.के.आई.सी.सी. में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि उन्हें विधानसभा चुनावों में लोगों की भारी भागीदारी की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि वे स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं तथा जम्मू-कश्मीर की बेहतरी के लिए अपनी सरकार चुनने के लिए लोगों का भारी मतदान चाहते हैं।