फेक क्रिप्टोकरेंसी मामले में ED की छापेमारी, लेह-लद्दाख से सोनीपत तक जुड़े हैं कारोबार के तार

Friday, Aug 02, 2024-01:21 PM (IST)

श्रीनगर:  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फर्जी क्रिप्टोकरेंसी ऑपरेटर से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत शुक्रवार को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में अपनी पहली छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एजेंसी ने मामले में ए.आर. मीर और अन्य के खिलाफ लद्दाख के लेह, जम्मू-कश्मीर के सोनीपत और हरियाणा में कम से कम 6 परिसरों पर छापे मारे।

ये भी पढ़ें:  Kalakot Search operation: गोला-बारूद व विस्फोटकों की बड़ी खेप बरामद

आरोप है कि हजारों निवेशकों ने नकली मुद्रा में पैसा लगाया, लेकिन उन्हें कोई आर्थिक लाभ और मुद्रा वापस नहीं मिली। मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले में लेह और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कई एफआईआर दर्ज की गई हैं।

ये भी पढ़ेंः  करंट की चपेट में आए दो युवक, एक की मौके पर मौत दूसरा घायल


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News