Jammu kashmir में ड्रग आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

Saturday, Jun 15, 2024-02:51 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने नशीले पदार्थों के एक आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है, जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से हथियार, गोला-बारूद और ड्रग्स बरामद किए गए है। शनिवार को यह जानकारी दी पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति हेरोइन बेचने के लिए खरीदार की तलाश कर रहा है, जिसके बाद पुलिस और सेना ने उत्तरी कश्मीर जिले के करनाह इलाके में एक अभियान चलाया।

ये भी पढे़ंः Poonch में योग सैशन का आयोजन, दिया 'करो योग रहो निरोग' का मूल मंत्र

प्रवक्ता ने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 500 ग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की गई। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों की पहचान शफीक अहमद शेख निवासी खवारपरब करनाह और तारिक अहमद मलिक निवासी बाघबल्ला के रूप में हुई है। प्रवक्ता ने बताया कि जांच में पता चला कि उनके गिरोह में एक और व्यक्ति है, जिसकी पहचान परवेज अहमद पठान वासी साधपुरा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस और सेना की संयुक्त छापेमारी के दौरान पठान को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से तीन पिस्तौल, 76 कारतूस, 6 मैगजीन और लगभग 5 किलोग्राम संदिग्ध विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। प्रवक्ता ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News