Drug Smuggler पर कश्मीर पुलिस का Action, की यह कार्रवाई
Friday, Aug 09, 2024-12:22 PM (IST)
हंदवाड़ा(मीर आफताब): जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के क्रालगुंड इलाके में एक ड्रग तस्कर की संपत्ति जब्त की।
यह भी पढ़ें : अमरनाथ यात्रा का 5 लाख से पार, पढ़ें पिछले 10 सालों का Record
एक अधिकारी ने बताया कि बेगपोरा, क्रालगुंड के मुश्ताक अहमद मीर की संपत्ति जब्त की गई है। जब्त की गई संपत्ति में 1 कनाल 8 मरला जमीन शामिल है। उन्होंने कहा कि मीर कई एन.डी.पी.एस. मामलों में शामिल है और वर्तमान में जम्मू के कोट बलवाल में बंद है।