नशे के खिलाफ पुलिस का एक्शन, Drug Peddler पर की ये कार्रवाई

Wednesday, Aug 07, 2024-04:25 PM (IST)

श्रीनगर: पुलिस ने आज कुलगाम जिले में एक ड्रग तस्कर की संपत्ति कुर्क की है। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उसने एक ड्रग तस्कर की संपत्ति कुर्क की है। जिसकी कीमत एक करोड़ रुपए आंकी गई है। बता दें कि आरोपी गुलाम रसूल भट, काजीगुंड के नास्सू बदरागुंड का रहने वाला है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः Amarnath Yatra 2024: टूटे 12 साल के Record,अब तक इतने शिव भक्त कर चुके गुफा के दर्शन

भट वर्तमान में पीआईटी एनडीपीएस अधिनियम में अवैध तस्करी की रोकथाम के तहत सेंट्रल जेल कोट बलवाल जम्मू में बंद है। पुलिस ने कहा, "यह कार्रवाई 1985 के एनडीपीएस अधिनियम की धारा 68-ई के साथ 68-एफ (1) के तहत की गई है और यह एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/15 के तहत एफआईआर संख्या 131/2015 और पुलिस स्टेशन काजीगुंड के एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/15 के तहत एफआईआर संख्या 64/2023 के मामलों से जुड़ी है।" उन्होंने कहा कि ड्रग पेडलर ने यह सम्पत्ति नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी से बनाई थी।

ये भी पढ़ें ः Breaking News: श्री बाबा बुड्ढा अमरनाथ यात्रा शुरू, यात्री खूबसूरत पहाड़ों का लेंगे नजारा

ये भी पढ़ें:  Breaking J&K: बंद हुआ ये मार्ग, खड्ड में पानी आने से फंसे कई वाहन, देखें तस्वीरें...


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News