Machail River Accident: चालक का शव बरामद, एक अभी भी लापता

Tuesday, Jan 07, 2025-05:56 PM (IST)

किश्तवाड़: जिला किश्तवाड़ के पाडर में गुलाबगड़-मचैल मार्ग पर हुए सड़क हादसे में लापता चल रहे 2 लोगों में से एक का शव बरामद कर लिया गया जबकि दूसरे की तलाश अभी भी जारी है।

यह भी पढ़ेंः अब्दुल्ला खानदान की चौथी पीढ़ी उतरेगी सियासी मैदान में! पढ़ें...

ज्ञात रहे कि रविवार की सुबह स्थानीय लोगों ने सनयास और गढ़ के बीच मचैल नदी में एक क्षतिग्रस्त वाहन को गिरे हुए देखा। जब निकट जाकर देखा तो पाया कि वहां पर शव पड़े हुए थे। इसके बाद प्रशासन को सूचित किया गया और स्थानीय लोग भी पहुंचे व बचाव अभियान शुरू कर वहां से 4 शवों को निकाला गया था।

यह भी पढ़ेंः Breaking : जम्मू-कश्मीर के इस Road पर शुरू हुई Traffic, बर्फबारी के कारण बंद हुआ था रास्ता

इसी बीच यह भी खबर आई थी कि वाहन में 6 लोग सवार थे लेकिन घटना स्थल पर चालक सहित 2 लोगों का कोई नामों निशान नहीं था। जिनको तलाशने के लिए नदी के आसपास भी विशेष अभियान छेड़ा गया था जिसमें पुलिस और स्थानीय लोगों के साथ ही एस.डी.आर.एफ. की टीमें भी जुटी हुई थीं।

यह भी पढ़ेंः Jammu Breaking : स्पा सेंटरों में पुलिस ने मारा छापा, देखें मौके की Video

गत दोपहर बाद वाहन के चालक आशीश उर्फ साहिल पुत्र चूनी लाल निवासी गढ़ का शव मचैल नदी में चटानों के बीच में से बरामद किया गया जिसके साथ ही हादसे में मरने वाले 5 लोगों के शव अभी तक बरामद कर लिए गए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News