Big Breaking: पूर्व CM और DPAP के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

Tuesday, Apr 02, 2024-06:05 PM (IST)

श्रीनगर(मीर आफताब): डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी ने एक बड़ा ऐलान किया है। जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री और डी.पी.ए.पी. के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद खुद चुनाव लड़ेंगे।

 

मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सी.एम. गुलाम नबी आजाद अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। यह घोषणा डी.पी.ए.पी. कोषाध्यक्ष ताज मोहिउद्दीन ने खुद आज शाम श्रीनगर में एक प्रेस कांफ्रेंस दौरान की। पूर्व मंत्री मोहिउद्दीन ने बताया कि गुलाम आजाद लोकसभा चुनावों में खड़े होंगे।

यह भी पढ़ें :  वन्यजीव अधिकारियों ने मार गिराया तेंदुआ, नरभक्षी ने 2 नाबालिग लड़कियों की ली थी जान

गौरतलब है कि अब तक सिर्फ 2 ही पार्टियों ने अनंतनाग-राजौरी सीट के अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। इस सीट पर चुनाव 19 अप्रैल को किए जाएंगे। गत दिवस नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपनी पार्टी के दिग्गज नेता मियां अहमद को अनंतनाग-राजौरी सीट से उम्मीदवार बनाया था। 


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News