जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुगल रोड को लेकर जारी किया  Notification, इन अधिकारियों को जारी किए आदेश

3/25/2024 5:10:41 PM

जम्मू-कश्मीर (धनुज शर्मा):  मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जम्मू-कश्मीर ने लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण की अधिसूचना से पहले 26 मार्च, 2024 (मंगलवार) को शाम 5:00 बजे वर्चुअल मोड के माध्यम से एक बैठक रखी है। यह बैठक अनंतनाग-राजौरी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव प्रचार की सुविधा के लिए मुगल रोड खोलने के संबंध में रखी गई है। 

ये भी पढ़ेंः- दोमाना पुलिस ने पशु तस्करी के प्रयास को किया विफल, 23 पशुओं के साथ 3 गिरफ्तार

एक नोटिस  जारी कर उन्होंने आईजीपी ट्रैफिक जम्मू, डिप्टी कमिश्नर पुंछ, डिप्टी कमिश्नर शोपिया, सीनियर सुपरिंटैंडैंट ऑफ पुलिस पुंछ, सीनियर सुपरिंटैंडैंट ऑफ पुलिस शोपियां, चीफ इंजीनियर मकेनिकल सर्कल जम्मू, चीफ इंजीनियर मकेनिकल सर्कल कश्मीर व साइंटिस्ट, आईएमडी, श्रीनगर, अकाउंट्स ऑफिसर ऑफ चीफ इलैक्टोरल ऑफिसर, प्राइवेट सैक्रेटरी टू द चीफ इलैक्टोरल ऑफिसर से अनुरोध किया है कि वे समय पर वर्चुअल मोड के माध्यम से उक्त बैठक में भाग लें। बैठक के लिए लिंक अलग से साझा किया जाएगा।
 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News