श्रीनगर में 10वां मुहर्रम जुलूस होगा या नहीं, जानें क्या कहा IGP कश्मीर वी.के. बिरदी ने
Monday, Jul 15, 2024-10:22 AM (IST)
श्रीनगर(मीर आफताब): मध्य कश्मीर के श्रीनगर शहर में सोमवार सुबह 8वें मुहर्रम का जुलूस निकाला गया, जो भावनाओं से भर गया। हजारों की संख्या में शोक मनाने वाले लोग काले कपड़े पहने हुए कर्बला की लड़ाई में इमाम हुसैन (अलैहिस्सलाम) और उनके साथियों की शहादत को याद करने के लिए एकत्र हुए। प्रशासन ने पारंपरिक मार्गों से जुलूस निकालने की अनुमति दी थी।
यह भी पढ़ें : मामला सुलझाने गए पूर्व सरपंच पर Firing, भाई और बेटे सहित 5 घायल
आई.जी.पी. कश्मीर विजय कुमार बिरदी ने शोक मनाने वालों को पानी की प्यालियां वितरित करते हुए संवाददाताओं से कहा कि जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकाला जा रहा है और शोक मनाने वाले लोग बहुत अच्छा सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने स्वयंसेवकों को रखा है जो शांतिपूर्ण जुलूस सुनिश्चित करने के लिए पुलिस के साथ सहयोग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जुलूस की अनुमति शर्तों के साथ दी जा रही है, क्योंकि ऐसा शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है। 10वीं मुहर्रम के जुलूस के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस पर विचार कर रहा है और सभी मापदंडों को ध्यान में रखते हुए ही कोई निर्णय लिया जाएगा।