विस्थापित कश्मीरी भी डालेंगे वोट, निर्वाचन आयोग ने बनाए इतने मतदान केंद्र

Saturday, Aug 24, 2024-03:31 PM (IST)

जम्मू : चुनाव आयोग ने आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कश्मीर से विस्थापित लोगों के मतदान की सुविधा के लिए जम्मू, उधमपुर और नई दिल्ली में 24 विशेष मतदान केंद्र स्थापित किए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है। जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पांडुरंग के. पोल ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि कश्मीर घाटी से विस्थापित होकर दिल्ली, जम्मू और उधमपुर में रहने वाले लोगों को 'फॉर्म-एम' नहीं भरना पड़ेगा, जैसा कि लोकसभा चुनाव में किया जाता था।

ये भी पढ़ेंः NC नेता ने जेल में बंद सांसद राशिद पर लगाया 'भाजपा एजेंट' होने का आरोप

उन्होंने कहा, ''जम्मू, उधमपुर और दिल्ली में रहने वाले कश्मीरी आईडीपी, जिन्होंने चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के माध्यम से व्यक्तिगत रूप से मतदान करने का विकल्प चुना है, वे 24 मतदान केंद्रों पर ऐसा कर सकते हैं। जम्मू में 19, उधमपुर में एक और दिल्ली में 4 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.'' उन्होंने कहा, ''लोकसभा चुनाव के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लिए गए ऐतिहासिक निर्णय के अनुसार, इन मतदाताओं को फॉर्म-एम भरने की आवश्यकता को हटा दिया गया है'' जम्मू-कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होंगे व नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः  NC और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर नया Update,जल्द जारी होगी उम्मीदवारों की सूची

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News