Mata Vaishno Devi : चैत्र नवरात्रों में अब तक करीब 2 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, अर्धकुंवारी में भी मिल रहा यह लाभ
Thursday, Apr 03, 2025-01:46 PM (IST)

कटड़ा(अमित): चैत्र नवरात्रों के दौरान प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दरबार में पहुंच रहे हैं। इसी का नतीजा है कि चैत्र नवरात्रों के 4 दिनों में अब तक 1.65 लाख श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी भवन पर स्थित मां भगवती की प्राकृतिक पिंडियों के समक्ष नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। आंकड़े बताते हैं कि प्रतिदिन 40,000 से 50,000 के करीब श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः Jammu Police ने चिट्टा हॉटस्पॉट पर कसा शिकंजा, इतने आरोपियों को भेजा जेल
पंजीकरण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार पहले नवरात्रे पर 47,899, दूसरे नवरात्रे पर 45,200, तीसरे नवरात्रे पर 39,100 श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी भवन पर नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया था। वहीं बुधवार देर रात खबर लिखे जाने तक 40,200 श्रद्धालुओं ने यात्रा आर.एफ.आई.डी. हासिल कर वैष्णो देवी भवन की ओर प्रस्थान कर लिया था।
नवरात्रों के दौरान मां वैष्णो देवी के दरबार में नमन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड हरसंभव प्रयास कर रहा है। श्राइन बोर्ड की टीमें बोर्ड के उच्च अधिकारियों की देखरेख में दिन-रात कार्य कर रही हैं ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir : बारिश और बर्फबारी को लेकर नया Update, जानें कैसा रहेगा आने वाले दिनों का हाल
कड़ी सुरक्षा के बीच यात्रा मार्ग पर आगे बढ़ रहे श्रद्धालु
नवरात्रों के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या में अधिकता रहती है। ऐसे में पुलिस प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को कड़ी सुरक्षा व पर्याप्त जांच के बाद ही वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर आगे बढ़ने की अनुमति दी जा रही है।
वैष्णो देवी भवन की बात करें तो भवन पर भी हर श्रद्धालु को जांच के बाद ही पवित्र गुफा में प्रवेश की अनुमति है। इससे पहले भवन की ओर जाने वाले प्रमुख मार्ग पर पुलिस व सी.आर.पी.एफ. की टीमों द्वारा नाके लगाकर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः 10वीं और 12वीं Board Exams के Results कब होंगे जारी? शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश
श्रद्धालुओं को काफी आकर्षित कर रही यात्रा मार्ग पर की गई सजावट
वैसे तो नवरात्रों के दौरान वैष्णो देवी भवन को रंग-बिरंगे फूलों व विभिन्न प्रकार की लाइटों से सजाया गया है। यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले मुख्य पड़ाव अर्द्धकुंवारी, चरण पादुका सहित बाण गंगा दक्षिणी ड्योढ़ी को भी रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है, जो कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को काफी आकर्षित कर रही है।
इन स्थलों पर श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान श्राइन बोर्ड प्रशासन द्वारा रखा जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान किसी किस्म की परेशानी न हो।
यह भी पढ़ेंः टेम्पो ट्रैवलर में अचानक लग गई आग, मौके पर मच गई अफरा-तफरी
अर्धकुंवारी में भी श्रद्धालु ले सकते हैं गर्भ जून अटका आरती का लाभ
वैष्णो देवी भवन पर अटका आरती में बैठने वाले श्रद्धालुओं की अधिक मांग को देखते हुए श्राइन बोर्ड प्रशासन द्वारा पिछले शारदीय नवरात्र से अर्धकुंवारी में भी गर्भ जून अटका आरती शुरू की गई है जिसका प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु लाभ लेते हैं। वहीं चल रहे नवरात्रों के दौरान गर्भ जून अटका आरती की भी मांग बढ़ती नजर आ रही है। श्रद्धालु वैष्णो देवी भवन के साथ-साथ अर्धकुंवारी में भी दर्शनों को प्राथमिकता देते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here