जम्मू-कश्मीर में इस लोकप्रिय ट्रेक को खोलने की मांग तेज, LG और CM से लोगों की अपील

Tuesday, Jul 08, 2025-03:20 PM (IST)

सोनमर्ग (मीर आफताब): सोनमर्ग क्षेत्र के स्थानीय ट्रेकर्स ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन से ग्रेट लेक्स ट्रेक रूट्स को दोबारा खोलने की मांग की है। इनमें गडसर, कृष्णसर, विषनसर, सतसर और गंगबल जैसे लोकप्रिय ट्रेक शामिल हैं। ट्रेकर्स का कहना है कि इन रास्तों के बंद होने से उनकी आजीविका पर बुरा असर पड़ा है और वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।

एक स्थानीय ट्रेक गाइड ने बताया कि हम पर बैंकों की किस्तों का दबाव है और यही हमारा पीक सीज़न होता है। अगर सरकार ने जल्द ट्रेकिंग की इजाज़त नहीं दी, तो हममें से कई लोग बैंक की किस्तें नहीं चुका पाएंगे। यह मांग ऐसे समय में उठाई गई है जब हाल ही में पहलगाम क्षेत्र में एक घटना के बाद प्रशासन ने कई ट्रेकिंग रूट्स पर अस्थाई रोक लगा दी थी। हालांकि कुछ क्षेत्रों को हाल ही में खोला गया है, लेकिन ग्रेट लेक्स ट्रेक अब भी बंद है।

स्थानीय ट्रेकर्स ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन हमारे हालात को समझे और ट्रेकिंग रूट्स को जल्द से जल्द खोले।

गौरतलब है कि ग्रेट लेक्स ट्रेक कश्मीर के सबसे सुंदर और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण ट्रेक्स में से एक है, जो हर साल सैकड़ों पर्यटकों और रोमांच प्रेमियों को आकर्षित करता है। इसका बंद रहना स्थानीय लोगों के लिए रोज़ी-रोटी का बड़ा संकट बन गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News