दिल्ली विस्फोट मामला: C.I.K. और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, घाटी में लगातार छापेमारी जारी

Thursday, Nov 13, 2025-11:44 AM (IST)

श्रीनगर (मीर आफ़ताब): दिल्ली में हुए विस्फोट मामले की जांच के तहत काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) ने गुरुवार को पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कश्मीर घाटी में करीब 13 स्थानों पर छापेमारी की।

अधिकारियों ने बताया कि ये तलाशी अभियान मामले की चल रही जांच का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि सीआईडी विंग के सहयोग से यह कार्रवाई की जा रही है, जिसके दौरान कई इलाकों में संदिग्ध ठिकानों की तलाशी ली गई।

PunjabKesari

अधिकारियों के अनुसार, इस दौरान कुछ लोगों को हिरासत में लिया जा सकता है और महत्वपूर्ण दस्तावेज़ व डिजिटल सबूत बरामद होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि जांच एजेंसियां विस्फोट के पीछे की साजिश और इससे जुड़े नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हैं।

गौरतलब है कि 10 नवंबर की शाम दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके ने पूरे देश को हिला दिया था। इस धमाके में इस्तेमाल की गई सफेद हुंडई i20 कार चला रहा व्यक्ति ही विस्फोट में मारा गया। जांच एजेंसियों का मानना है कि कार में सवार वही व्यक्ति डॉ. उमर नबी था, जो जम्मू-कश्मीर का रहने वाला था। इस हादसे में करीब 9 लोगों की मौत हुई और 20 से ज़्यादा घायल हुए। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए