श्रीनगर पहुंचे रक्षा मंत्री Rajnath Singh,  बोले- अब आतंकवाद पर बात नहीं होगी बल्कि... (Video)

Thursday, May 15, 2025-12:55 PM (IST)

जम्मू डेस्क : भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहली बार जम्मू कश्मीर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने श्रीनगर के बादामी बाग छावनी का दौरा किया। वहीं मौके पर LG सिन्हा भी मौजूद रहे। बादामी बाग में पहुंचे रक्षा मत्री ने पाकिस्तान द्वारा की दागे गए मोर्टार के टुकड़े भी देखे।

मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की बात करते हुए कहा कि, ''ऑपरेशन सिंदूर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी देश की सेना पर गर्व है। सैनिकों के साहस को नमन है। जिन बहादुर जवानों ने शहादत दी है उन्हें नमन करता हूं। वहीं घायल सैनिकों के साहस को भी नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं रक्षामंत्री से पहले भारत का नागरिक हूं। मैं देश वासियों के लिए संदेश लेकर आया हूं।

रक्षा मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की चौकियों और आतंकियों ठिकानों को ध्वस्त किया गया। इसे पाकिस्तान हमेशा याद रखेगा। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए पूरे देश को शुभकामनाएं। मंत्री ने कहा कि इस दौरान भारत ने दिखा दिया है कि, हम लोग सिर्फ डिफेंस नहीं करते जब वक्त आता है तो कठोर कार्रवाई भी करते हैं। 

मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, पाकिस्तान ने देश को धोखा दिया है, उसने भारत से छल किया है। देश की सेना की कार्रवाई को पाकिस्तान अब कभी नहीं भूल सकता है। हमने पाकिस्तान की छाती पर घाव दिया है। कोई भी आतंकी हमला अब युद्ध माना जाएगा। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश के लोगों में गुस्सा था। पहगलाम में आतंकियों ने बेकसूर लोगों का धर्म पूछ कर उन्हें मारा है और भारत ने आतंकियों का कर्म देखकर उन्हें मारा है। हम आतंकवाद के खिलाफ किसी भी हद तक जा सकते हैं। आतंकियों के छाती व मस्तिष्क पर वार किया गया है।

मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, सब जान गए हैं कि भारत सरकार की सेना का निशाना अचूक है। मंत्री ने कहा कि आप सबको याद होगा कि 21 साल पहले स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के सामने इस्लामाबाद ने डिक्लेयर किया था कि पाकिस्तान से आतंकवाद एकस्पोर्ट नहीं किया जाएगा। पाकिस्तान ने धोखा दिया है। हमारे प्रधानमंत्री ने साफ कह दिया है कि, भारत पर आतंकी हमले को युद्ध ही माना जाएगा। अब आतंकवाद पर बात नहीं होगी बल्कि पाक अधिकृत कश्मीर पर ही बात होगी। मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान जहां पर खड़ा होता है वहां मांगने वालों की लाइन शुरू हो जाती है। अभी पाकिस्तान आईएमएफ से कर्ज मांगने गया था, जबकि भारत उसे आईएमएफ को फंड देता है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


News Editor

Kamini

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News