Doda Accident Update : मरने वालों की संख्या बढ़ी, अब तक इतने लोगों ने तोड़ा दम
Saturday, Feb 08, 2025-10:34 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_17_12_194134194roadaccident.jpg)
डोडा: जिला डोडा के पहाड़ी पोंडा क्षेत्र में घटी सड़क दुर्घटना में घायल 2 लोगों ने जम्मू के राजकीय मैडिकल कॉलेज अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसके बाद अब दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 3 हो गई है।
यह भी पढ़ेंः जेल में भूख हड़ताल पर बैठे MP Rashid की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती
गौरतलब है कि गत दिवस पोंडा क्षेत्र में कार गहरी खाई में गिर जाने के कारण 15 वर्षीय एक किशोरी कविता पुत्री ओम राज, निवासी बरवन, डोडा की मौत हो गई थी जबकि दुर्घटना में घायल 3 लोगों को स्थानीय अस्पताल में उपचार के बाद जी.एम.सी. रैफर कर दिया गया था। घायलों की पहचान संजना देवी (25) पुत्री बसंत राज, सेजल (23) पुत्री बसंत राज दोनों निवासी बरवन, जिला डोडा और पंजाब सिंह (42) पुत्र ओम राज के रूप में हुई है। शुक्रवार को उपचार के दौरान घावों का ताव न सहते हुए पंजाब सिंह व संजना देवी ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जी.एम.सी. के शवगृह में शिफ्ट कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here