कोर्ट परिसर से हमला कर हथकड़ी सहित अपराधी फरार, 2 पुलिसकर्मी घायल
Wednesday, Apr 10, 2024-09:51 AM (IST)
जम्मू: जानीपुर में स्थित कोर्ट परिसर से एक अपराधी हथकड़ी के साथ फरार हो गया।
यह भी पढ़ें : जम्मू पुलिस ने चंद घंटों में सुलझाए चोरी के 2 मामले, धर दबोचा आरोपी
जानकारी के मुताबिक नगरोटा पुलिस ने आरोपी बशारत हुसैन को मंगलवार को अदालत में पेश किया था। वापस लौटते समय आरोपी ने पुलिस कर्मियों पर हथकड़ी से प्रहार किया और फरार हो गया। इस हमले में 2 पुलिस कर्मी घायल हो गए।
