Alert! यह काम करने से पहले पढ़ लें खबर, निगम लगाएगा भारी जुर्माना
Tuesday, Jul 30, 2024-02:05 PM (IST)
जम्मू: जम्मू नगर निगम की स्वास्थ्य विंग की टीम द्वारा सोमवार को शहर के जोन 1 वार्ड नंबर 27 के कुछ इलाकों में सी. एंड डी. वेस्ट के खिलाफ अभियान चलाया गया। यह अभियान निगम आयुक्त राहुल यादव के दिशानिर्देश में चलाया गया।
यह भी पढ़ें : बॉलीवुड के कई Actors, Directors आएंगे जम्मू-कश्मीर, जानें क्या है वजह
इस दौरान टीम ने पाया कि कुछ गलियों में लोगों और दुकानदारों द्वारा भवन वेस्ट निर्माण सामग्री इकट्ठी की गई है जिससे राहगीरों व वाहन चालकों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में टीम ने निर्माण सामग्री डंप करने वालों पर 4000 रुपए का जुर्माना किया।
यह भी पढ़ें : श्री बुड्ढा अमरनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु जरा ध्यान दें, जारी किया गया नोटिस
टीम ने लोगों से कहा कि वे वेस्ट भवन सामग्री गलियों में डंप ना करें। इससे नालियां बंद होती है और लोगों को आने-जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के अभियान चलाए जाएंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। इस दौरान अभियान में निगम अधिकारी सुभाष चंद्र, विजय कुमार व अन्य शामिल थे।