यात्रियों के लिए अहम खबर, जम्मू-कश्मीर में जल्द बनेगी सुरंग और नेशनल हाईवे
Tuesday, Jun 18, 2024-09:45 AM (IST)
जम्मू: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 4000 करोड़ की लागत से जल्द ही छतरगलां सुरंग का निर्माण कार्य शुरू होगा।
उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की मौजूदगी में सोमवार को संबंधित अधिकारियों से बैठक करते हुए गडकरी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की तरफ से निर्माण कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर कठुआ जिले के लोगों की छतरगलां सुरंग का निर्माण शुरू करने की मांग को पूरा करने के लिए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने नितिन गडकरी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि लखनपुर से बसोहली, बनी व भद्रवाह डोडा तक नए राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण भी होगा।