Jammu : इस सड़क पर न करें सफर, करना पड़ेगा परेशानियों का सामना

Monday, Mar 31, 2025-01:02 PM (IST)

आर.एस. पुरा(मुकेश): आर.एस. पुरा के गांव टांडा से सिंबल मोड़ तक जाने वाली मुख्य सड़क की हालत लंबे समय से खराब बनी हुई है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने से वाहन चालकों और स्थानीय निवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir के लोगों के लिए Good News, 1 April से नहीं लगेगा यह Tax

स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ साल पहले इस सड़क पर कंकड़ बिछाए गए थे लेकिन अब वह भी उखड़ चुके हैं और धूल-मिट्टी उनके घरों के अंदर जा रही है। इससे उनका जीवन कठिन हो गया है। सड़क की बदहाली के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ रही है।

यह भी पढ़ेंः Kathua में फिर दिखे संदिग्ध, सुरक्षाबलों ने सील किया यह इलाका

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क पर तारकोल बिछाया जाए ताकि आसपास के गांवों के हजारों लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिल सके। यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News