पहलगाम विंटर कार्निवल को लेकर बोले CM Omar, कही यह बात

Friday, Jan 03, 2025-11:12 AM (IST)

पहलगाम(मीर आफताब): मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पहलगाम विंटर कार्निवल जैसे आयोजन कश्मीर को साल भर जीवंत बनाए रखते हैं।

यह भी पढ़ेंः वर्ष 2024 में Illegal Mining पर चला पुलिस का डंडा, सामने आए आंकड़े

दक्षिण कश्मीर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उमर ने कहा कि कश्मीर को पर्यटन स्थल के रूप में जीवंत बनाए रखने के लिए इस तरह के उत्सव जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि पहलगाम से इसकी शुरुआत हो चुकी है और गुलमर्ग, सोनमर्ग और अन्य जगहों पर भी यही होगा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के सभी पर्यटन स्थलों पर बुनियादी ढांचे के विकास और सांस्कृतिक पहल के साथ-साथ पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः पुलिस अधिकारियों के हुए Transfers, थानों को मिले नए थानेदार

सांसद आगा रूहुल्लाह मेहदी के इस बयान के बारे में पूछे जाने पर कि अनुच्छेद 370 को बहाल करना राज्य का दर्जा बहाल करने से ज्यादा महत्वपूर्ण है, उमर ने कहा कि वह लोगों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं और उन्होंने अभी तक उनका बयान नहीं देखा है।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir में आएगी आफत, जारी हुआ Alert

भाजपा के इस आरोप का जवाब देते हुए कि एन.सी. सरकार अपने वादे पूरे करने में विफल रही है, मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा हाल के चुनावों में विफल रही है और उन्हें हमारी सरकार का रिपोर्ट कार्ड तैयार करने से पहले अपनी विफलता स्वीकार करनी चाहिए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News