Paris जाएंगे CM उमर अब्दुल्ला, जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

Tuesday, Sep 16, 2025-10:11 PM (IST)

जम्मू (उदय): धरती के स्वर्ग कश्मीर में आगामी सर्दियों के मौसम में पर्यटकों की आमद को बढ़ाने, विशेषकर विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पेरिस जाएगा और वहां लगने वाले पर्यटन मेले में भाग लेगा। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद कश्मीर में पर्यटन पर खासा असर पड़ा है। हालांकि कुछ राज्यों से पर्यटक आना शुरू हो गए हैं और आगामी त्योहारी सीजन के बाद पर्यटन बढ़ने की उम्मीद है।

सूत्रों के अनुसार, फ्रांस की राजधानी पेरिस में 23 से 25 सितम्बर 2025 तक आईएफटीएम टॉप रेसा की ओर से पर्यटन मेले का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जिनके पास पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी है, इस मेले में शिरकत करेंगे। उनके साथ सलाहकार नासिर असलम वानी और निदेशक पर्यटन जम्मू, विकास गुप्ता भी जाएंगे। यह प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर की उपलब्धियों के साथ-साथ बुनियादी ढांचे में हुए बदलावों की जानकारी विदेशी पर्यटकों के साथ साझा करेगा।

सामान्य प्रशासनिक विभाग (जीएडी) ने भारत सरकार के संबंधित मंत्रालय से तीनों के विदेश दौरे की क्लीयरेंस मिलने के बाद इस प्रतिनिधिमंडल को पेरिस जाने की मंजूरी प्रदान कर दी है। तीन दिवसीय इस पर्यटन मेले में जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों को आमंत्रित करने का अवसर मिलेगा। कश्मीर के शेष भारत से रेल माध्यम से जुड़ने, कटरा-श्रीनगर के बीच वंदे भारत ट्रेन के संचालन, हवाई और सड़क संपर्क को लेकर भी जानकारी दी जाएगी।

गौरतलब है कि सर्दियों में बर्फबारी के दौरान बड़ी संख्या में पर्यटक कश्मीर में कैंपिंग, स्कीइंग और ट्रैकिंग के लिए आते हैं। पहलगाम हमले के बाद पर्यटकों को आमंत्रित करने में यह दौरा कारगर साबित होगा। वहीं, पश्चिम बंगाल से जुड़े पर्यटक भी कश्मीर घूमने के लिए बुकिंग करवाना शुरू कर चुके हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News