सावधान ! गट्टू बेचना पड़ सकता है महंगा, पुलिस हुई सख्त...कइयों पर मामले दर्ज

Tuesday, Aug 20, 2024-03:31 PM (IST)

जम्मू ( रविंदर ) : रक्षाबंधन और जन्माष्टमी के दिन जम्मू शहर में खूब पतंगबाजी होती है और ऐसे में गट्टू डोर की खूब बिक्री होती है। लेकिन इस बार पुलिस काफी सख्त है। पुलिस द्वारा जगह-जगह पर दुकानों पर जाकर छापेमारी की जा रही है। गट्टू डोर ऐसी खतरनाक डोर से जिससे कई जिंदगियां खत्म हो चुकी हैं और कई लोग घायल भी हो चुके हैं। ऐसे में पुलिस लगातार लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। 

ये भी पढ़ेंः  विस चुनाव: 'इल्तजा मुफ्ती' ने ठोकी चुनावी ताल, इस क्षेत्र से लड़ेंगी विधान सभा चुनाव

पहली दफा गट्टू डोर बेचने वालों को सिर्फ हिदायत दी जा रही है, लेकिन उसके बाद उसे व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। वहीं पुलिस लगातार लोगों से अपील भी कर रही है कि गट्टू डोर का इस्तेमाल न करें खासतौर पर बच्चों को भी पुलिस तरीके से समझ रही है। पुलिस ने विभिन्न विभिन्न इलाकों से गट्टू डोर को बरामद किया है और लोगों के खिलाफ मामले भी दर्ज किए हैं।

ये भी पढ़ेंः  विस चुनाव : J&K राजनितिक गलियारों में बढ़ी हलचल, Srinagar के दौरे पर Rahul Gandhi


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News