जम्मू-कश्मीर में बढ़ रहे Online ठगी के मामले, एक साथ कई लोग शिकार

Wednesday, Mar 19, 2025-04:37 PM (IST)

पुंछ ( धनुज ) :  Online धोखाधड़ी के खिलाफ सरकारी तौर पर बार -बार जागरूक करने के बावजूद कई लोग साइबर अपराधियों का शिकार हो रहे हैं। इस बार साइबर लूट का यह मामला पुंछ जिले से सामने आया है जहां साइबर अपराधियों ने आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर और केंद्र सरकार की तरफ से स्वास्थ्य योजनाओं जच्चा-बच्चा योजनाओं की लाभार्थियों को चूना लगाया है। आशा वर्कर के माध्यम से लाभार्थियों के मोबाइल फोन नम्बर लेकर साइबर अपराधियों द्वारा अभी तक 116353 रुपए उड़ाए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ेंः  Google Pay व Paytm करने वालों की बढ़ सकती है परेशानी, 1 अप्रैल से पहले कर लें ये काम

 देश के अलग-अलग क्षेत्रों में बैठे साइबर अपराधी आन लाइन धोखाधड़ी करते हुए उन्हें फोन काल के माध्यम लाभार्थियों के खातों से पैसे निकाल रहे हैं। जिसकी शिकायत मिलने के बाद सीएमओ पुंछ डॉक्टर परवेज अहमद खान ने आज अपने कार्यालय में सभी आशा वर्कर्स की बैठक बुलाकर उन्हें साइबर अपराधियों की इस धोखाधड़ी के बारे में जागरूक किया।

ये भी पढ़ेंः  Samba में बजी खतरे की घंटी, पूरा इलाका सील

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News