स्कूल में तिलक न लगाने का मामला, Video हुआ viral, देखें...

Thursday, Nov 28, 2024-05:30 PM (IST)

जम्मू ( तनवीर ) : जम्मू के मढ़ ब्लॉक के हाई स्कूल चक झाफर में छात्रों द्वारा स्कूल में तिलक लगाकर आने पर अध्यापकों के मना करने का एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसे लेकर बुधवार को स्कूल में काफी हंगामा हुआ। सुबह स्कूल में चक झाफर गांव के सभी लोग इकट्ठा हुए। लोगों ने स्कूल की अध्यापकों का पूरा समर्थन करते हुए कहा कि यह वीडियो शरारती तत्वों द्वारा बनाया गया है जोकि गलत है। लोगों ने कहा कि इस तरह से स्कूल में घुसना और अध्यापकों की मर्जी के बिना वीडियो बनाना गलत है। ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

 

स्कूल में तिलक लगाने के लिए कोई मनाही नहीं : प्रिंसीपल

स्कूल की प्रिंसीपल वंदना शर्मा ने बताया कि बीते दिन सुबह असैंबली के समय कुछ लोग स्कूल में आए और वे वीडियो बनाने लगे तथा बच्चों को कहने लगे कि बताओ आपको तिलक लगाने के लिए कौन मना करता है और कौन मारता है। वह बच्चों पर दबाव बनाने लगे। इस दौरान उन्हें वीडियो बनाने और ऐसा करने से रोका गया लेकिन वे नहीं माने और गुंडागर्दी करते हुए उन्होंने वीडियो बनाई।

उन्होंने बताया कि इसके बाद जैड.ई.ओ. मढ़ द्वारा दोनों पक्षों को सुना गया और मामले को सुलझाया गया तथा उन लोगों द्वारा कहा गया कि वीडियो को डिलीट कर दिया जाएगा लेकिन बाद में उन्होंने वीडियो के साथ छेड़छाड़ करते हुए उसे वायरल कर दिया। इसके चलते स्कूल और अध्यापकों की छवि खराब हो रही है।

अध्यापिका ने बताया कि वह और बाकी के अध्यापक व बच्चे बुरी तरह से स्ट्रैस में हैं। उनकी छवि को खराब किया गया है। अध्यापिका ने बताया कि स्कूल में किसी को भी तिलक लगाने के लिए मनाही नहीं है। वहीं उन्होंने कहा क वायरल हुई वीडियो से अगर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो वह उनसे माफी मांगती हैं।

शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाए : पूर्व सरपंच

गांव की पूर्व सरपंच पूजा रानी ने कहा कि तिलक की बात को लेकर मुद्दा बनाया गया है और अध्यापिकाओं के समर्थन, सहयोग व उनकी छवि को खराब किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए। यह स्कूल शिक्षा का मंदिर है। यहां सबकी सुरक्षा होनी चाहिए। शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

ये भी पढ़ेंः  अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News