BSF ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बरामद की AK-47, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

Tuesday, Sep 16, 2025-08:15 PM (IST)

आर.एस.पुरा (मुकेश): भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जवानों ने मंगलवार को चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान एक AK-47 राइफल और एक खाली मैगजीन बरामद की है। जानकारी के अनुसार, जिला जम्मू की तहसील अर्निया स्थित बीएसएफ बॉर्डर पोस्ट वेडेवाल (या "बुधवार" शब्द शायद स्थान की जगह गलती से आया है, कृपया स्पष्ट करें) के पास यह हथियार मिले। हथियार मिलने के बाद पुलिस की एसओजी टीम और बीएसएफ के जवानों ने पूरे क्षेत्र में गहन सर्च ऑपरेशन चलाया।

सूत्रों का कहना है कि ये हथियार संभवतः पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में गिराए गए होंगे। बीएसएफ ने तत्परता दिखाते हुए तलाशी अभियान चलाया और तारबंदी के इस पार भारतीय क्षेत्र में AK-47 राइफल तथा खाली मैगजीन बरामद की। बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि बरामद हथियार को कब्जे में लेकर आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं और मामले की जांच जारी है।

एसडीपीओ आर.एस.पुरा गुरमीत सिंह ने बताया कि सीमा पर हथियार मिलने की सूचना के बाद पुलिस और बीएसएफ की ओर से संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया गया। उन्होंने कहा कि देशविरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। इसके चलते बॉर्डर क्षेत्र में चौकसी और भी कड़ी कर दी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News