Breaking News: जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से मची तबाही, मां व 2 बच्चे पानी में बहे

Monday, Aug 26, 2024-05:23 PM (IST)

रामबन ( बिलाल बानी ) : जम्मू-कश्मीर के रामबन की राजगढ़ तहसील में बादल फटने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि बादल फटने से तीन मां-बच्चों के बह जाने की आशंका है व बचाव अभियान अभी जारी है। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि बचाव दल मौके पर हैं तथा जिला प्रशासन सभी उपलब्ध संसाधन जुटा रहा है।

ये भी पढ़ेंः Breaking News: BJP ने नई लिस्ट की जारी, घोषित किए 15 नए उम्मीदवार

जम्मू-कश्मीर के रामबन की राजगढ़ तहसील में बादल फटने से एक मां और उसके दो बच्चों के बह गए हैं। बादल फटने से राजगढ़ के कुमैत इलाके में एक स्कूल की इमारत, सरकारी मिडिल स्कूल गडग्राम भी बह गए हैं, जबकि इलाके में एक पानी की चक्की भी बह गई। हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि बादल फटने से श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पर कोई असर नहीं पड़ा है।

ये भी पढ़ेंः  Ladakh में 5 नए जिले बनाने का ऐलान, अमित शाह ने कही ये बात

कुमाते, धरमण और हल्ला पंचायतों में बादल फटने की घटना हुई है। बचाव दल मौके पर हैं और जिला प्रशासन ने अपने आधिकारिक एक्स-हैंडल पर कहा है कि ''हम सभी से आग्रह करते हैं कि उनकी तरफ से बचाव कार्य किए जा रहे हैं, वे केवल आधिकारिक जानकारी पर ही भरोसा करें। सुरक्षित रहें!,"।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News