Breaking : J&K विधानसभा का सत्र शुरू, Pahalgam के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित, देखें Live

Monday, Apr 28, 2025-10:51 AM (IST)

जम्मू ( उदय ): जम्मू में आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र की शुरूआत हो गई है। जम्मू विधानसभा में पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले 26 निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही अध्यक्ष ने सभी शहीदों को नमन किया और दो मिनट का मौन रखवाया। विधायकों ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए शोक व्यक्त किया और शहीद परिवारों के प्रति संवेदना जताई। सरकार ने पीड़ितों के परिजनों को हर संभव सहायता का भरोसा दिया। इस दुखद घटना से पूरे जम्मू-कश्मीर में शोक की लहर दौड़ गई है। इसके साथ ही शहीद आदिल हुसैन को भी श्रद्धांजलि दी गई। सदन की शुरूआत में सदस्यों द्वारा पहलगाम के बैसरन के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए 2 मिनट का समय दिया गया। 

ये भी पढ़ेंः  Doda में आतंकी ठिकानों पर पुलिस की छापामारी, पढ़ें ...

यह सत्र पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर चर्चा करने के लिए बुलाया गया है। जिसमें आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाइयों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में शांति बहाली और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उपायों पर जोर दिया जाएगा।


अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News