Sad News : झेलम नदी में डूबा युवक, मौके पर पहुंचा बचाव दल

Monday, Aug 05, 2024-02:24 PM (IST)

अनंतनाग ( मीर आफताब ) : दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बेजबेहरा के संगम इलाके में एक दुखद घटना घटी है। जानकारी के अनुसार जम्मू के रियासी के बुधन का 16-17 वर्षीय लड़का मोहम्मद शबीर अनंतनाग के बेजबेहरा के हलमुल्ला संगम में झेलम नदी में डूब गया है। पुलिस दल तुरंत मौके पर पहुंचा है और बचाव अभियान अभी चल रहा है। डूबने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और स्थानीय लोग शोक में हैं।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः LoC के पास संदिग्धों की घुसपैठ के बाद सेना ने की फायरिंग, Search Operation जारी


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News