सीमा पार से नार्को तस्करी को नाकाम करने में मदद करने वाले सीमा निवासी पुरस्कृत

Friday, Jun 14, 2024-02:37 PM (IST)

राजौरी ( शिवम बक्शी ) : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने नौशेरा सेक्टर के 5 सीमा निवासियों को पुरस्कृत किया है, जिन्होंने सीमा पार से नार्को तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम करके बहादुरी और देशभक्ति की भावना का परिचय दिया है। जिसके परिणामस्वरूप अप्रैल में भारी मात्रा में खेप बरामद हुई है। इन निवासियों के सहयोग से गांव मकड़ी में नार्को तस्करी की कोशिश को भी नाकाम किया गया है।

ये भी पढ़ें ः  Sniper हथियार से बड़े हमले की फिराक में थे आतंकी, सुरक्षाबल चौकस

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने राजौरी जिले के नौशेरा थाने में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/21/23 के तहत एफआईआर संख्या 36/2024 में दर्ज मामले में  हेरोइन बरामद की है। मादक पदार्थों की बरामदगी के साथ-साथ एक बड़े सीमा पार तस्करी रैकेट का भी भंडाफोड़ हुआ है।

ये भी पढ़ें ः  Jammu Kashmir: मचैल धाम के खुले कपाट, इस दिन से शुरू हो रही वार्षिक तीर्थयात्रा

 अब तक 04 तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है और उनसे पूछताछ की गई है, साथ ही अन्य संबंधों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय अपराधों खासकर नार्को, आतंकवाद और नार्को-आतंकवाद अपराधों के खिलाफ अपनी लड़ाई को आगे बढ़ाने के अपने दृढ़ संकल्प को दोहराया है और इस नेक काम में आम जनता की सक्रिय भागीदारी की मांग और उसे प्रेरित किया है।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News