विधानसभा सत्र से पहले BJP करेगी विधायक दल की बैठक, विपक्ष के नेता का होगा चुनाव
Thursday, Oct 31, 2024-11:46 AM (IST)
जम्मू : भारतीय जनता पार्टी की विधायक दल की बैठक 3 नवंबर को जम्मू में बुलाई गई है। बैठक में भाजपा के विधायक दल के नेता का चुनाव होगा। उल्लेखनीय है कि भाजपा जम्मू-कश्मीर में मुख्य विपक्षी पार्टी है।
उल्लेखनीय है कि 4 नवंबर से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। ऐसे में भाजपा के विधायक दल के नेता जोकि विपक्ष का नेता भी होगा, का चयन काफी अहम माना जा रहा है। भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सत शर्मा का कहना है कि विधायक दल के नेता का चुनाव 3 नवंबर को संभव है। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। विधायक दल के नेता के चुनाव के प्रभारी केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ की मौजूदगी में विधायक दल की बैठक होगी और विधायक दल का नेता चुना जाएगा। शर्मा का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी जम्मू-कश्मीर में मुख्य विपक्षी पार्टी है और विधानसभा में जोरशोर के साथ जम्मू संभाग के हित के मुद्दों को उठाया जाएगा।
ये भी पढे़ंः 3 नवम्बर को मनाया जाएगा भाईदूज का त्यौहार, पुजारी अनूप गीरी ने बताया शुभ समय
जिक्र योग्य है कि विधानसभा चुनाव में कुल 90 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी को 29 सीटें हासिल हुईं। सबसे ज्यादा विधानसभा की सीटें नैशनल कांफ्रैंस को हासिल हुईं। उसे 42 सीटों पर जीत हासिल हुई। जबकि उसकी गठबंधन सहयोगी कांग्रेस को 6 सीटों पर ही जीत मिली। पी.डी.पी. को 3 सीटों पर जीत हासिल हुई है। सी.पी.आई. और पीपुल्स कांफ्रैंस व आम आदमी पार्टी को एक-एक सीट पर जीत दर्ज हुई है। अन्य सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। 5 निर्दलीय विधायकों ने नैशनल कांफ्रैंस को समर्थन दिया हुआ है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here