लोकसभा चुनाव के मद्देनजर BJP नेता की अखनूर में शिरकत, कही ये बात
Wednesday, Apr 10, 2024-01:39 PM (IST)

जम्मू-कश्मीरः लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की कैंपेन की जिम्मेदारी अपने मजबूत कंधों पर लेकर पी.एम. मोदी लगभग हर दिन किसी न किसी राज्य में रैली कर रहे हैं। एक दिन में तो वह कई जगहों पर जनसभाओं को संबोधित करते नजर आ रहे हैं। वहीं जम्मू रियासी के बी.जे.पी. के उम्मीदवार जुगल किशोर शर्मा अखनूर के सीमावर्ती क्षेत्र परगवाल में पहुंचकर लोगों के साथ बातचीत कर रहे हैं ताकि भाजपा को मजबूत बनाया जा सके।
ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर के 2 पर्वतारोहियों ने Open National Climbing प्रतियोगिता में जीते 2 पदक
वहीं कार्यक्रम के दौरान कई लोगों ने कांग्रेस का दामन छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन पकड़ा । कार्यक्रम के दौरान बी.जे.पी. के जम्मू रियासी के उम्मीदवार जुगल किशोर शर्मा ने कहा कि लोगों का बहुत ज्यादा प्यार मिल रहा है। भारतीय जनता पार्टी से लोग बहुत खुश हैं और कांग्रेस के कई लोग भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं और लोग चाहते हैं भारतीय जनता पार्टी की सरकार एक बार फिर आए ।