BJP नेता ने अपने ही भाईयों को किया पुलिस के हवाले, तेजी से Viral हो रही वीडियो
Tuesday, Apr 22, 2025-02:20 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू कश्मीर के जम्मू शहर में एक शादी समारोह के दौरान कुछ लोग खुलेआम फायरिंग करते हुए नजर आए। बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाले लोग बीजेपी नेता के भाई हैं। जैसे ही घटना की जानकारी मिली, बीजेपी नेता ने तुरंत अपने भाइयों को पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने घटना के बाद आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।