सेना के जवान की पीठ पीछे तस्करी का बड़ा खेल, रातों-रात साफ कर दिए कीमती...
Tuesday, Jul 08, 2025-11:11 AM (IST)

सांबा (अजय सिंह) : सांबा जिले के घगवाल थाना क्षेत्र में खैर तस्करों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक, तस्करों ने सेना में तैनात एक जवान की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर उसकी निजी जमीन से 30 से ज्यादा कीमती खैर के पेड़ काटकर लकड़ी चोरी कर ली। यह घटना गांव ओढ की है, जहां नरेश कुमार नामक सैनिक की खेती योग्य जमीन को तस्करों ने निशाना बनाया है।
पीड़ित नरेश कुमार के अनुसार, तस्करों ने रात के अंधेरे में मौके पर पहुंचकर टिन शेड का ताला तोड़ा, शराब पी और फिर योजनाबद्ध तरीके से खैर के पेड़ों की कटाई शुरू कर दी। कटाई के बाद लकड़ी को वाहनों में भरकर मौके से फरार हो गए। जिस तरह से यह कार्रवाई अंजाम दी गई, उससे अंदेशा है कि इसके पीछे कोई संगठित और सक्रिय तस्करी गिरोह काम कर रहा है। पीड़ित ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस, राजस्व और वन विभाग को दी। संबंधित विभागों की टीमें मौके पर पहुंचीं, लेकिन अभी तक न तो किसी आरोपी की गिरफ्तारी हुई है और न ही चोरी हुई लकड़ी की बरामदगी हो सकी है।
गत दिन सोमवार को पीड़ित परिवार ने एसडीएम घगवाल के.एस. बाली से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने तहसीलदार, पुलिस और वन विभाग को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने पीड़ित को भरोसा दिलाया कि उसे न्याय मिलेगा।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है। क्षेत्र में लंबे समय से खैर की तस्करी का बड़ा नेटवर्क सक्रिय है, जिसे प्रशासनिक कार्रवाई की कमी ने और भी बेलगाम कर दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि तस्करी की इस बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिए सख्त और त्वरित कार्रवाई की जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here