Jammu के गोलीकांड पर बड़ा खुलासा, Insta के इस ग्रुप ने ली जिम्मेदारी

Wednesday, Feb 05, 2025-01:23 PM (IST)

जम्मू डेस्क  ( तनवीर ) :  कल जम्मू के सतवारी के फ्लाईमंडल में गोलीकांड आया मामला सामने आया था, जिसको लेकर आज सुबह इंस्टाग्राम पर एक ग्रुप ने इस गोलीकांड की जिम्मेदारी ली है और  अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट डाले हैं। आप को बता दें कि इस गोलीकांड को लेकर rotu_307 नाम से इंस्टाग्राम उकाउंट पर जिम्मेदारी ली गई है। जिसमें लिखा गया है कि " कल जम्मू के सतवारी के फ्लाईमंडल में गोलीकांड का केस हुआ है उसकी जिम्मेदारी रोहित सेट उर्फ रोटू दलजोत सिंह लेता है..." 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

गौरतलब है कि सतवारी पुलिस स्टेशन क्षेत्राधिकार फलाएं मंडाल के पंचायत घर मंडल में देर शाम को ऑल्टो में सवार होकर आए 4 से 5 बदमाशों ने कथित तौर पर फार्म हाउस के पास बैठे 3 दोस्तों पर गोलीबारी शुरू कर दी थी। युवक किसी तरह से अपनी जान बचाकर मौके से भागने में कामयाब हो गए। जिसके बाद बदमाशों ने वहां लगे एक स्कार्पियो वाहन जेके02डी.एल./9921 और कार न.जेके02ए.के.5755 के शीशे तोड़ दिए थे।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News