Katra में पुलिस का बड़ा Action, एक साथ कई Arrest

Wednesday, Dec 11, 2024-04:39 PM (IST)

कटड़ा/रियासी (अमित ) : जिला पुलिस द्वारा रियासी जिले में नशा तस्करी करने वाले 16 आरोपियों पर विशेष कार्रवाई की गई है। इस दौरान पुलिस टीम ने एस.एस.पी. रियासी परमवीर सिंह के नेतृत्व में कटड़ा से 10 व रियासी से 6 नशा तस्करों को दबोच कर जिला रियासी जेल में भेजा है।

ये भी पढ़ेंः  Mata Vaishno Devi मंदिर में लग रहा भक्तों का तांता, 2024 में इतने श्रद्धालु लगा चुके हाजिरी

हिरासत में लिए गए आरोपियों की पहचान सुरेंद्र सिंह निवासी परथल, यशपाल निवासी सैलबड़ कटड़ा, विक्रम सिंह निवासी गुनी परथल, राकेश कुमार निवासी शिब्बा नगरोटा, शकील वाणी निवासी रामकोट कठुआ, जीवन कुमार निवासी मत्याल कटड़ा, गुलाम अली निवासी रियासी, रौफ मीर निवासी मुस्लिम मोहल्ला रियासी, गणेश कुमार निवासी सीला रियासी, तरबेज हुसैन निवासी मुस्लिम मोहल्ला रियासी, अभिजीत सिंह निवासी कुंद्रा (जोकि मौजूदा समय में रियासी में रहता है), संजय कुमार निवासी सीला रियासी, बब्बू कुमार निवासी आगार बलिए रियासी, दीपक कुमार निवासी शिवनगर रियासी, मानिक शर्मा निवासी तरणथा रियासी, साहिल सिंह निवासी नवी बस्ती रियासी के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ेंः  J&K में सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी, आतंकियों को लेकर किया बड़ा खुलासा

पुलिस के अनुसार उक्त आरोपियों पर कटड़ा सहित रियासी थाने में नशे के पदार्थ सप्लाई करने को लेकर हाल ही में कई मामले दर्ज हुए थे, जिन्हें लेकर मैजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के तहत उक्त लोगों को हिरासत में लेकर जिला रियासी जेल में भेजा गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News