बड़ी खबर : राजौरी में नहीं थम रहा मौत का तांडव, एक और शख्स की बिगड़ी तबीयत
Tuesday, Jan 21, 2025-06:58 PM (IST)

राजौरी (शिवम): जम्मू कश्मीर के राजौरी क्षेत्र में 17 लोगों की मौत होने के बाद एक और व्यक्ति के अस्पताल में दाखिल किए जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि बदहाल क्षेत्र से एक और व्यक्ति को जी.एम.सी. राजौरी में भर्ती कराया गया है, जिसकी पहचान एजाज़ अहमद पुत्र अब्दुल मजीद उम्र 25 वर्ष (लगभग) के रूप में हुई है। इसी बीच अब खबर मिली है कि एजाज़ अहमद पुत्र अब्दुल मजीद, को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के चलते राजौरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की टीम ने उपचार के बाद उनकी स्थिति को नाजुक देखते हुए उन्हें बेहतर उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। मरीज की गंभीर हालत ने क्षेत्र में चिंता बढ़ा दी है।
गौरतलब है कि राजौरी में जहरीला पानी पीने से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें कई बच्चे भी शामिल हैं। फिलहाल प्रशासन की तरफ से उक्त क्षेत्र में मौजूद झरने व अन्य पानी के स्रोत को सील कर दिया गया है। साथ ही सभी लोगों से अपील की है कि वे इस दूषित पानी का सेवन न करें।