विधान सभा चुनाव : जम्मू-कश्मीर में BJP को झटका...
Friday, Aug 30, 2024-07:40 PM (IST)
सांबा (अजय): पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह सलाथिया को सांबा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट मिलने के विरोध में शुक्रवार को भाजपा जिला प्रधान सांबा कश्मीर सिंह ने पार्टी की सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। सांबा में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान भावुक शब्दों में कश्मीरा सिंह ने कहा कि 40 साल पहले भाजपा में शामिल होकर उन्होंने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की नीतियों पर काम किया, लेकिन अब भाजपा की विचारधारा शेख अब्दुल्ला की हो गई है। उन्होंने कहा 40 साल की राजनीति के दौरान उन्होंने सांबा में भाजपा को ऊंचाई पर पहुंचाया और अब 28 साल के बाद जब सीट ओपन हो गई तो भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं देकर यह साफ कर दिया है कि जहां पर गरीब लोगों की कोई सुनवाई नहीं होती है।
ये भी पढ़ेंः Alert: लगातार बारिश से बिगड़े हालात, J&K के इस इलाके में DDMA ने जारी की चेतावनी
कश्मीरा सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी देश के लिए अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन जम्मू कश्मीर की भाजपा उनके कामों पर पानी फेर रही है और उन लोगों को टिकट दे रही है, जिनकी विचारधारा भाजपा से पूरी तरह से अलग है। उन्होंने कहा भाजपा ने उनकी 40 साल की मेहनत का सिला नहीं दिया, जिसके चलते उन्हें पार्टी छोड़नी पड़ी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here