LoC के पास संदिग्धों की घुसपैठ के बाद सेना ने की फायरिंग, Search Operation जारी

Monday, Aug 05, 2024-01:18 PM (IST)

जम्मू:  सेना के जवानों ने रविवार आधी रात को जम्मू-कश्मीर के अखनूर और सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास संदिग्ध घुसपैठियों की गतिविधि का पता चलने के बाद उनके दो समूहों पर गोलीबारी की। अधिकारियों ने बताया कि दूसरी तरफ से गोलीबारी की कोई रिपोर्ट नहीं है, लेकिन सीमा पार से घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम करने के लिए अखनूर और सुंदरबनी सेक्टर में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, देर रात करीब डेढ़ बजे जम्मू के बाहरी इलाके अखनूर के बटल सेक्टर के अग्रिम इलाके में 3 से 4 घुसपैठियों की संदिग्ध गतिविधि देखी गईं, जिसके बाद सतर्क सेना के जवानों ने फायरिंग कर दी।

ये भी पढ़ेंः  खास खबर: हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है प्राचीन मंदिर कामेश्वर, जानें क्या है इतिहास

अधिकारियों ने बताया कि रात के दौरान इलाके में ड्रोन से निगरानी की गई और कड़ी घेराबंदी के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया। सुबह तलाशी अभियान शुरू किया गया। अधिकारियों के मुताबिक, सेना के जवानों ने राजौरी जिले के सुंदरबनी-नौशेरा सेक्टर के फॉरवर्ड इलाके में रात करीब 12.30 बजे संदिग्ध गतिविधि देखी, जिसके बाद उन्होंने कई राउंड फायरिंग की। अधिकारियों ने बताया कि नियंत्रण रेखा से सटे इलाके में तलाशी अभियान जारी है। जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के सोमवार को पांच साल पूरे हो गए हैं, जिसके मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

ये भी पढ़ेंः युवाओं में बढ़ रहा इंडियन गट्टू का Craze, चीन निर्मित उत्पाद को मिल रही बड़ी टक्कर


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News