फरीदाबाद मॉड्यूल केस में एक और गिरफ्तारी, C.I.K. को मिली बड़ी सफलता
Wednesday, Nov 12, 2025-03:25 PM (IST)
शोपियां (मीर आफ़ताब): फरीदाबाद में बरामद किए गए विस्फोटकों के मामले की जांच कर रही काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (C.I.K.) को बड़ी सफलता मिली है। श्रीनगर पुलिस की मदद से C.I.K. ने शोपियां ज़िले से इरफ़ान अहमद वागे उर्फ़ मौलवी इरफ़ान को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, इरफ़ान श्रीनगर की एक स्थानीय मस्जिद में इमाम के तौर पर काम करता था। जांच एजेंसियों का कहना है कि वह फरीदाबाद मॉड्यूल मामले में एक अहम कड़ी साबित हो सकता है। इरफ़ान पर कट्टरपंथी गतिविधियों में शामिल होने का शक जताया गया है।
सूत्रों के अनुसार, शुरुआती जांच में यह पता चला है कि इरफ़ान कुछ संदिग्ध लोगों के संपर्क में था, जिनसे विस्फोटक सामग्री की बरामदगी जुड़ी हुई है। एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि वह किन लोगों के संपर्क में था और इस नेटवर्क का विस्तार कहां तक फैला है। अधिकारियों का कहना है कि आगे की जांच जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
ध्यान देने वाली बात है कि पिछले कुछ दिनों में देश में आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं। हाल ही में लाल क़िले के पास एक बड़ा धमाका हुआ, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज़्यादा लोग घायल हुए। यह धमाका एक खड़ी हुई आई-20 कार में हुआ था। घटना के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
