Operation अभी खत्म नहीं हुआ, और आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका: ADGP

6/12/2024 4:44:22 PM

हीरानगर (अजय ) : हीरानगर मुठभेड़ में 2 आतंकवादियों को मौत के घाट उतारने के बाद एडीजीपी आनंद जैन ने कहा कि अभी एनकाउंटर पूरी तरह से ऑफ नहीं किया गया है और इस इलाके में और भी आंतकवादियों के छीपे होने की जानकारी हो सकती है, जिसके लिए पूरी जंगलों को तराशा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह नई क्रासिंग करके आंतकवादी आए हैं और इनके ज्यादा संख्या में छीपे होने की अंशाका है। उन्होंने कहा कि इनके कब्जे से आई.ई.डी., ग्रेनेड, सहित पाकिस्तान मेड सामग्री बरामद हुई है।

ये भी पढ़ेंः  Pulwama Mandir: 35 साल बाद यज्ञ और मंत्रों से गूंजा पुलवामा मंदिर, हिंदू-मुस्लिम ने एक साथ की पूजा

ये भी पढ़ेंः  Kashmir के बांदीपोरा में आगजनी की घटना, पूरी रात जलते रहे 2 आशियाने


 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News