Article 370 को लेकर Amit Shah की विशेष टिप्पणी, कहा...

Sunday, Aug 25, 2024-01:52 PM (IST)

रायपुर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को कभी बहाल नहीं किया जाएगा। जम्मू-कश्मीर के 2 प्रमुख क्षेत्रीय दलों नैशनल कॉन्फ्रैंस और पी.डी.पी. ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने-अपने चुनावी घोषणापत्र में वादा किया है कि वे 5 अगस्त, 2019 को निरस्त किए गए अनुच्छेद 370 को बहाल करने के लिए काम करेंगे, जिसके बाद शाह ने यह टिप्पणी की है।

ये भी पढ़ें : Police School से लापता छात्रों को पुलिस ने ढूंढ निकाला

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में संवाददाता सम्मेलन के दौरान इस बारे में पूछे जाने पर शाह ने कहा, “अनुच्छेद 370 का जम्मू-कश्मीर में अब या कभी भी कोई स्थान नहीं रहा है। इसे कभी बहाल नहीं किया जाएगा।”

गृह मंत्री नक्सल प्रभावित राज्यों के शीर्ष असैन्य व सुरक्षा अधिकारियों की बैठक में भाग लेने के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। नरेन्द्र मोदी सरकार ने 5 अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 को निरस्त करके जम्मू-कश्मीर को विभाजित कर 2 केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का गठन किया था।
 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News