Amarnath Yatra के शांतिपूर्ण व सुचारू संचालन के लिए सभी प्रबंध पूरे: IGP
Thursday, Jun 27, 2024-06:22 PM (IST)

जम्मू/श्रीनगर ( मीर आफताब ) : कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को कहा कि श्री अमरनाथ यात्रा के शांतिपूर्ण और सुचारू संचालन के लिए सभी आवश्यक इंतजाम कर लिए गए हैं। आई.जी.पी. कश्मीर विधि कुमार विर्दी ने कहा कि यात्रा 2024 के शांतिपूर्ण और सुचारू संचालन के लिए सभी प्रबंध कर लिए गए हैं तथा व्यवस्थाओं को शांतिपूर्ण तरीके से प्रबंधित करने को लेकर सभी जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं।
ये भी पढे़ंः पुलिस के मिली बड़ी कामयाबी, चोरी की 7 मोटरसाइकिल के साथ 2 गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सी.आर.पी.एफ.) एवं यातायात पुलिस अधिकारियों को भी तैनात किया गया है। विर्दी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है तथा किसी भी जोखिम को कम करने के लिए व्यापक उपाय किए गए हैं। गौरतलब है कि आई.जी.पी. कश्मीर ने इससे पूर्व यात्रा मार्ग का मौके पर जायजा लेने के उपरांत पुलिस नियंत्रण कक्ष श्रीनगर में आयोजित एक समीक्षा बैठक में सभी अधिकारियों से अपने कर्तव्यों के प्रति सतर्क और सक्रिय रहने का आग्रह किया था। इसके अलावा उन्होंने किसी भी संभावित खतरे के लिए विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के आपसी समन्वय एवं समय पर प्रतिक्रिया के महत्व पर जोर दिया था।